कटनी में सनसनीखेज वारदात: कैमोर में बीजेपी नेता नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या, एनकाउंटर में दोनों आरोपी गिरफ्तार
Madhya Pradesh News: कटनी ज़िले के कैमोर नगर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा नेता और बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश उर्फ नीलू रजक की बैंक के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइक सवार बदमाशों ने पूरी योजना के तहत उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल नीलेश को विजयराघवगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की तत्परता से खुला हत्या का रहस्य
एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसफ
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपित अकरम खान और प्रिंस जोसफ ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मुठभेड़ के दौरान चार गोलियां चलीं और दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों से घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक जब्त की है।
जाम से ठप रहा बाजार
हत्या की खबर फैलते ही कैमोर और विजयराघवगढ़ क्षेत्र में लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों लोगों ने बाजार बंद कर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। भीड़ में भारी आक्रोश देखा गया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों का बल तैनात किया। आईजी, डीआईजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
न्याय की मांग
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय नेताओं ने मृतक नीलेश रजक को जमीनी स्तर का समर्पित कार्यकर्ता बताया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस घटना ने समाज में भय का माहौल पैदा किया है जिसे जल्द खत्म करना आवश्यक है। पुलिस का दावा है कि अब मामले में सबूतों के आधार पर आरोपियों पर मजबूत चार्जशीट तैयार की जा रही है।
