धधकती बस में फंसे 12 जीवन, लेकिन ड्राइवर बना देवदूत - मुंबई-जालना हादसे में चमत्कारिक बचाव
 
                 
              
                Maharashtra News: मुंबई से जालना जा रही एक निजी लग्जरी बस मंगलवार तड़के नागपुर लेन पर धधक उठी। आग इतनी भीषण थी कि चिंगारियां दूर तक फैल गईं, लेकिन ड्राइवर हुसैन सैय्यद की तत्परता ने 12 लोगों की सांसों को थमने से रोक दिया। सुबह करीब 3 बजे जब बस में अचानक धुआं उठा, हुसैन ने बिना घबराए गाड़ी रोक दी और यात्रियों को तेजी से बाहर निकाल लिया। उसकी इस सतर्कता से बड़ी त्रासदी टल गई।
अलर्ट मिला तो मौके पर दौड़ी मदद की टीमें
यात्रियों में दहशत
घटना के बाद यात्रियों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था। वे अब भी उस रात की भयावहता भूल नहीं पाए हैं। आग इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया, लेकिन ड्राइवर की हिम्मत ने किसी को हादसे का शिकार नहीं बनने दिया। यात्रियों ने हुसैन सैय्यद को ‘फरिश्ता’ कहा, जिसने कुछ ही सेकंडों में सबकी किस्मत बदल दी।
देशभर में बढ़ रहे लग्जरी बस हादसे
पिछले कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों से लग्जरी बसों में आग लगने की घटनाओं ने यात्रियों में चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रेवड़ी टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर स्लीपर बस में भीषण आग लगी थी। वहां भी ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। लगातार बढ़ते हादसों के बीच यह सवाल ज़रूर उठ रहा है कि क्या हमारे सड़क सुरक्षा मानक पर्याप्त हैं?
कुरनूल में दर्दनाक यादें अब भी ताजा
सबसे भयावह हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुआ था, जहां बस में आग लगने से 19 जिंदगियां राख बन गईं। फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि हादसा नशे में धुत बाइक सवार की लापरवाही से हुआ था। उसने बस को टक्कर मारी और कुछ ही सेकंड में पूरी बस आग की गिरफ्त में आ गई। पुलिस ने पुष्टि की कि बाइक सवार और उसका साथी शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। उस रात न केवल 19 लोगों का परिवार उजड़ा, बल्कि देश ने सड़क पर शराब पीकर चलने की लापरवाही की सबसे डरावनी कीमत देखी।

 
             
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        28.png) 
                            
                         
                            
                        