नोएडा। छात्रों के सर्वागीण विकास के लिएएमिटी विश्वविद्यालय और संस्थानों में चल रहे 26 वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘संगठन 2025’ में आज संस्थापक दिवस समारोह के अवसर पर विजेता टीमों और छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
छात्रों को पुरस्कार एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा. अमिता चौहान, एमिटी विवि. के चांसलर डा अतुल चौहान और एमिटी विवि. हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान ने दिया। इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम को प्रथम, एमिटी लॉ स्कूल की टीम को द्वितीय और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी की टीम एवं एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस की टीम को संयुक्त रूप से तृतीय विजेता की ट्राफी प्रदान की गई।
26वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘संगठन 2025’ में एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने 21 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक और 9 कांस्य पदक जीत कर कुल 171 पाइंट अर्जित किये और प्रथम विजेता की ट्राफी प्राप्त की। एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की टीम ने 23 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीत कर 170 पाइंट अर्जित किये और द्वितीय विजेता की ट्राफी प्राप्त की। वहीं एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने 1 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीत कर 48 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस की टीम ने 7 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 8 कांस्य पदक जीत कर कुल 48 पाइंट प्राप्त किये और तृतीय विजेता की संयुक्त ट्राफी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। किसी भी व्यक्ति की सफलता मानसिक और शारीरिक ऊर्जा पर निर्भर करती है। मेरा जीवन अनुभव कहता है कि जिस प्रकार यश और धन प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। इसी तरह से, स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए, सभी को किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि में अवश्य शामिल होना चाहिए, जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए हम सभी एमिटी संस्थानों, विश्वविद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के प्रेरित करते है। किसी भी राष्ट्र के विकास में स्वस्थ नागरिकों का महत्व होता है इसलिए यह खेल प्रतियोगिता संगठन 2025 और भी आवश्यक है।
संगठन 2025 के आयोजन समिति के चेयरपरसन डा संजीव बंसल ने कहा कि एमिटी के छात्रों के अकादमिक जीवन में संगठन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। 16 सितंबर से प्रारंभ हुए इस संगठन प्रतियोगिता में एमिटी के विभिन्न विश्वविद्यालयों, एमिटी विद्यालयों, एमिटी के वैश्विक कैंपसों आदि से लगभग 50 हजार छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया और 35 विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अजीत चौहान, अभय चौहान, अमोल चौहान, डा बलविंदर शुक्ला, डा पूजा चौहान, संपना चौहान, दिव्या चौहान, जयश्री चौहान, महताब चौहान, आनंद चौहान, अरूण चौहान, अजय चौहान डा गुरिदंर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।