रेलवे का बड़ा फैसला: भीड़भाड़ को देखते हुए 26 दिसंबर तक चलेगी राजगीर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

Moradabad News: त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। राजगीर से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। रेलवे की ओर से यह निर्णय नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व जैसे प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जब उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है।
10 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा, 26 दिसंबर तक चलेगी ट्रेन
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव से बढ़ेगी सुविधा
इस ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, जौनपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और अंत में हरिद्वार स्टेशन पर रहेगा। ट्रेन संख्या 03223 राजगीर से सुबह 7:15 बजे प्रस्थान करेगी और मुरादाबाद मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर रात 9:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, वापसी की ट्रेन 03224 हरिद्वार से सुबह 7:20 बजे रवाना होकर उपरोक्त सभी स्टेशनों पर ठहरेगी और अंततः राजगीर पहुंचेगी।
उत्तर भारत के यात्रियों को मिलेगी राहत
इस विशेष ट्रेन के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हर साल त्योहारों के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट और सीट की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह ट्रेन एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगी। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इस निर्णय से त्योहारों के दौरान यात्रा की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी।