रामपुर में आजम खान से मिलकर अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज, झूठे मुकदमों और पीडीए पर साधा निशाना

Rampur News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या कहें भला उस मुलाक़ात की दास्तान, जहां जज़्बातों ने खामोशी से बात की।” अखिलेश ने बताया कि वह आजम का हालचाल लेने आए हैं और उन्हें पार्टी का एक अहम स्तंभ मानते हैं, जिसकी गहरी जड़ें और साया सदैव पार्टी के साथ रहा है।
आजम खान की जेल से रिहाई और पार्टी में उनका महत्व
बीजेपी पर निशाना, झूठे मुकदमे और राजनीतिक दमन
अखिलेश यादव ने मुलाकात के बाद कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में शायद पहली बार किसी नेता और उनके परिवार पर इतने झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है जैसे बीजेपी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही हो। अखिलेश ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन सपा किसी दबाव में झुकने वाली नहीं है।
पीडीए के खिलाफ अन्याय और बदलाव की आशा
अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समुदायों के अपमान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि न्यायपालिका तक निशाने पर आ गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में किसी जज पर जूता फेंका जाना कल्पना से परे है। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि अपमान की यह अवस्था बदलाव की आवाज़ बनेगी और सपा की सरकार आने पर पीडीए के लोगों के हक़ और न्याय की लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी।
समाजवादी पार्टी की मजबूत वापसी का भरोसा
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के पुराने साथियों से जुड़ाव ही समाजवादी पार्टी की असली ताकत है। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी सरकार बनने पर आजम खान और उनके परिवार पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। अखिलेश ने यह भी कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर पीडीए की आवाज़ और बुलंद होगी और गरीब, पिछड़े व दलितों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।