राजीव सेन संग फिर दिखीं चारू असोपा, चुप्पी तोड़ते हुए रिश्ते पर किया खुलासा और फैंस को दिया बड़ा मैसेज

Charu Asopa Rajeev Sen: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी अपने काम से दर्शकों का दिल जीतने वाली चारू अब अपने एक्स-पति राजीव सेन के साथ बिताए वक्त के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के मौकों पर उनकी कई तस्वीरें सामने आईं और इसके बाद सोशल मीडिया पर बेटी जियाना के साथ छुट्टियां मनाते दोनों के फोटो वायरल हुए। इन पलों को देखकर फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि क्या चारू फिर से अपने पूर्व पति के करीब आ गई हैं।
चुप्पी तोड़कर दी रिश्ते की अपडेट

संवेदनशील फैसलों पर बोलते हुए चारू का संदेश
चारू ने कहा, ‘हर किसी की जिंदगी में फैसले हालात देखकर लिए जाते हैं। जो लोग बाहर से देखते हैं, उन्हें पूरी सच्चाई नहीं पता होती। मुझे अपनी और अपनी बेटी की भलाई के लिए सही निर्णय लेना जरूरी था।’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि जीवन हमेशा हमारी सोच के अनुसार नहीं चलता, बल्कि परिस्थितियों के हिसाब से बदलता है।
दोबारा रिश्ते पर ‘नो कमेंट’
हाल में चारू और राजीव को दिल्ली, बैंकॉक, कोलकाता और बीकानेर जैसे कई शहरों में साथ देखा गया। इस पर चारू ने कहा कि यह समय उनके परिवार के लिए सुकून भरा रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और राजीव के बीच कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि पहले से ज्यादा सहजता है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से राजीव के साथ रिश्ता जोड़ने जा रही हैं, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बस इतना कहा – ‘लोग दूसरों की फैमिली पर कम और अपनी फैमिली पर ज्यादा ध्यान दें।’
दिल की सुनने वाली चारू असोपा
चारू ने वीडियो में हल्के अंदाज में कहा कि अगर लोगों को उनकी हर बात से परेशानी है, तो वे एक लिस्ट बना दें कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी जिंदगी दूसरों की उम्मीदों पर नहीं, बल्कि अपनी खुशी पर जीना चाहती हैं। ‘मैं अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लेती हूं। जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नकारात्मक सोच में बर्बाद नहीं किया जा सकता।’
क्या रिश्ते की नई शुरुआत या सिर्फ दोस्ती?
चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद मनमुटाव इतना बढ़ा कि 2023 में उनका तलाक हो गया। तलाक के समय दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। अब समय के साथ उनके बीच की कसक खत्म होती दिख रही है। सवाल यही है कि क्या यह रिश्ते की नई शुरुआत है या सिर्फ बेटी जियाना की खातिर दोनों ने एक सकारात्मक रिश्ते का मार्ग चुना है। इसका जवाब शायद आने वाला वक्त ही देगा।