शामली। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से आज विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान किसानों की आर्थिक चुनौतियों और शुगर मिलों से गन्ना भुगतान में देरी की स्थिति पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।
किसानों ने मंत्री को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में लागत मूल्य लगातार बढ़ रहा है, जिससे वे अगली फसल की बुवाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। त्यौहार मनाना, बच्चों की पढ़ाई, दवाइयां और घर खर्च जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था करना भी कठिन हो गया है। किसानों ने खास तौर पर शामली शुगर मिल, बुढ़ाना शुगर मिल और थाना भवन शुगर मिल से बकाया भुगतान तुरंत कराने की मांग की।
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से तुरंत चर्चा की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि शामली शुगर मिल का संपूर्ण भुगतान दीपावली से पहले सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही बुढ़ाना और थाना भवन शुगर मिलों के बकाया भुगतान को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।