शामली। भारत विकास परिषद अमृत शामली की ओर दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
गत बुधवार देर शाम शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में भारत विकास परिषद अमृत शामली की ओर दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, संगठन सचिव एनसीआर शरद चंद्र, प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव, महासचिव अरूण खंडेलवाल, संस्थापक श्रीपाल गोयल ने किया। इस दौरान परिषद के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा श्रीराम दरबार, श्री हनुमान, श्री गणेश की झांकी भी प्रस्तुत की गई। परिषद के संस्थापक श्रीपाल गोयल ने सभी सदस्यों को दीपावली उपहार भेट किए। कार्यक्रम संयोजक अजय गर्ग, राजेश चौधरी रहे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, संस्थापक श्रीपाल गोयल, संरक्षक डा. अर्जुन वर्मा, सुरेन्द्र बंसल, संजीव कश्यप, अध्यक्ष प्रमोद मास्टर, सचिव ब्रजेश सैनी, अंकित जैन, विकास रत्न, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।