शामली: धीमानपुरा रेलवे फाटक बंद होने से भीषण जाम, नागरिकों ने ओवरब्रिज निर्माण की मांग की
शामली। रविवार को शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम का मुख्य कारण धीमानपुरा रेलवे फाटक का बार-बार बंद होना और इस दौरान मालगाड़ियों का आवागमन रहा। जाम में फंसे वाहन चालक घंटों तक अपने गंतव्य की ओर बढ़ने की प्रतीक्षा करते नजर आए। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
रविवार दोपहर के समय दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को निकाले जाने के दौरान यह स्थिति बनी। इसके तुरंत बाद एक मालगाड़ी भी निकाल दी गई, जिससे फाटक काफी देर तक बंद रहा। फाटक बंद रहने के कारण रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं और देखते ही देखते पूरा इलाका जाम की चपेट में आ गया। मिनटों का सफर तय करने के लिए वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों में स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस, व्यापारी, कर्मचारी और आम नागरिक शामिल रहे। दोपहिया वाहन चालक किसी तरह वैकल्पिक रास्तों से निकलने का प्रयास करते रहे, जबकि चार पहिया वाहन पूरी तरह जाम में फंसकर रह गए। कई लोगों को जरूरी कार्यों के लिए देरी से पहुंचना पड़ा, जिससे उनमें भारी आक्रोश देखा गया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा शहर के बुढाना फाटक पर ओवरब्रिज को मंजूरी तो मिल चुकी है, लेकिन अभी तक उसके निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है। यदि इस स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण हो जाए, तो शहरवासियों को आए दिन लगने वाले जाम से स्थायी निजात मिल सकती है। लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। नागरिकों ने यह भी बताया कि जाम की वजह से स्कूल वाहनों के फंसने की घटनाएं भी आम हो गई हैं, जिससे बच्चों को देर से स्कूल पहुंचना पड़ता है। कई बार तो परीक्षा के दिनों में भी बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते, जिससे अभिभावकों में भी खासा रोष है। जिला प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र ध्यान दिया जाए और ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराया जाए, ताकि शहरवासियों को रोजाना जाम की परेशानी से राहत मिल सके।
