शामली में मुंडेट रोड पर बुलेट बाइक और स्कूटी की भिडंत में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, 3 किशोर घायल
शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तेज रफ्तार बुलेट बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि बुलेट बाइक पर सवार कथित 3 किशोर भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शनिवार की दोपहर शामली जिले के गांव मुंडेट कलां निवासी 60 वर्षीय वेदपाल अपने पोते को लेने के लिए बैटरी वाली स्कूटी पर सवार होकर शामली आ रहे थे। बताया जा रहा है कि मुंडेट रोड पर गोदावरी हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक से उनकी स्कूटी की भिडंत हो गई। सड़क पर गिरने के चलते आई गंभीर चोट के कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट सवार तीनों किशोर, जो शामली के मोहल्ला पंसारियान के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वें भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना आदर्श मंडी पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी बीनू चौधरी ने बताया कि अभी तक मृतक पक्ष की ओर से तहरीर नही मिली है। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि जनपद में रस ड्राईविंग के मामलों में दिनों दिन तेजी देखने को मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के अभाव में नाबालिग भी सड़कों पर वाहनों को दौडा रहे हैं।
