शामली में एक ओर युवा का आर्मी में चयन,मछरौली गांव में खुशी की लहर
शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव मछरौली निवासी कश्यप समाज के होनहार युवक नितिन कश्यप का इंडियन आर्मी की संचार प्रणाली (Signals) झांसी में चयन होने पर उस समय खुशी का माहौल बन गया जब गांव के होनहार युवा का इंडियन आर्मी में चयन होने की खबर सामने आई। रास्ते पर नितिन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और देशभक्ति नारे लगाए गए नितिन को देखकर माता-पिता दादा दादी वह रिश्तेदार गर्व से नम हो गए । नितिन का बचपन से ही देश सेवा करने का सपना था और इसी लक्ष्य के लिए उसने निरंतर परिश्रम किया वह 7 महीने की कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर लौटा। वहीं कैराना विधानसभा के विधायक नाहिद हसन ने आर्मी के जवान के पिता से फोन पर बात कर नितिन को बधाई दी।
वही राजबहादुर प्रधान ने नितिन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे युवा देश किस और आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणा स्रोत है।
वही ओमपाल कोरी आमवाली ने कहा नितिन ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका आर्मी में चयन युवाओं के लिए नया जोश है देश सेवा के लिए मैं दिल से बधाई देता हूं। वही चैयरमेन सुरेशपाल कश्यप ने चयनित युवक को बधाई देते हुए कहा कि उसने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर गांव व समाज का नाम रोशन किया है।
ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार की बल्कि पूरे गांव समाज की शान है। गांव में माहौल उत्सव जैसा बना हुआ है और हर कोई युवा की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।
