मेरठ में शहीद मंगल पांडेय महिला महाविद्यालय में गाइड प्रशिक्षण शिविर : छात्राओं ने सीखा अनुशासन और सेवा भाव

मेरठ। आज शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम में संचालित बी.एड द्वितीय वर्ष का गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को अनुशासित गतिविधियां बताई गईं। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी डॉ. दीपा गुप्ता एवं सह-प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया। शिविर के दूसरे दिन शुरुआत प्रातःकालीन सभा, प्रार्थना एवं ध्वज गीत के साथ हुई। इसके बाद शिविर प्रांगण में गाइड ध्वजारोहण प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने किया। जिसमें छात्राओं ने भाग लिया।

ध्वज को सलामी देते हुए गाइड सिद्धांतों—कर्तव्य, अनुशासन एवं सेवा—का संकल्प दोहराया। इसके बाद तम्बू निर्माण के बारे में बताया गया। छात्राओं ने सफ़ाई कार्य (श्रमदान) किया। छात्राओं ने टीम भावना और सहयोगात्मक कार्यशैली का परिचय देते हुए स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। शारीरिक दक्षता विकास के अंतर्गत व्यायाम प्रशिक्षण (ड्रिल एवं पीटी) कराई। जिसमें सावधान-विश्राम, दाएँ-बाएँ घूम, पंक्ति गठन एवं तालबद्ध कदमताल जैसी अभ्यास गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
इस सत्र ने छात्राओं में अनुशासन, स्वास्थ्य जागरूकता तथा नेतृत्व क्षमता सिखाई गई। शैक्षिक सत्र के अंतर्गत प्रशिक्षक द्वारा गाइडिंग का इतिहास एवं मूल दर्शन विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही गाइड प्रतिज्ञा, नियम, संकेत, प्रार्थना एवं आदर्श वाक्य की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. आशीष पाठक एवं डॉ. ऋचा राणा का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. सुधा रानी सिंह, डॉ. मंजू रानी, डॉ. रतन सिंह व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
