सहारनपुर में पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़, टांग में गोली लगने पर गोकश इरफान गिरफ्तार,दो साथी फरार, तलाश जारी

सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट थाना क्षेत्र के शाकंभरी देवी रोड पर बेलका माफी जल विद्युत परियोजना के पास पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर आम के बाग में बेहट पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें टांग में गोली लगने पर गोकश इरफान निवासी मोहल्ला सड़कपार कस्बा बेहट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि उसके साथी भागने में सफल रहे।

सीओ एसएन वैभव पांडे ने बताया कि पुलिस बीती रात जल विद्युत परियोजना के पास पूर्वी यमुना नहर की पटरी वाली सड़क पर गश्त कर रही थी। पास ही आम के बाग में हल्की रोशनी दिखाई दी। पुलिस रोशनी की तरफ बढ़ी। इससे पहले कुछ पता चल पाता रोशनी वाली जगह से फायरिंग होने लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें इरफान की टांग में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को तमंचा, कारतूस, कारतूस के दो खोखे, गोवंश मिला है। उन्होंने बताया कि इरफान अपने साथियों के साथ गोकशी करने की तैयारी में था। गिरफ्तार इरफान के खिलाफ बेहट कोतवाली में पूर्व में भी गैंगस्टर व गोकशी के केस दर्ज हैं। मौके से भागे उसके दोनों साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।