नौ साल पुरानी रंजिश ने ली जान! अमरोहा में शराब पार्टी बनी खून की महफ़िल, पर्दे के पीछे से चली गोली

Amroha Farmer Murder: अमरोहा पुलिस ने किसान भूरे सिंह की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। यह मामला नौ साल पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है, जिसने एक शराब पार्टी में खून का रंग अख़्तियार कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित चिकन किंग होटल से करीब 500 मीटर आगे समरपाल सिंह चौहान के घेर में 12 अक्टूबर की रात यह घटना हुई थी।
शराब पार्टी में ‘ताना’ बना मौत का सबब

नौ साल पुरानी दुश्मनी का राज़ खुला
मृतक के भाई की तहरीर पर अमरोहा देहात थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में कार्य किया। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच तेज हुई, जिससे आरोपियों की पहचान पुख्ता हो पाई।
रंजिश में छिपा था खून का रहस्य
पुलिस ने 16 अक्टूबर को कांठ बाईपास रोड के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वर्ष 2016 में दोनों पक्षों के बीच जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ था, जिसका बाद में समझौता हो गया था। शराब के नशे में भूरे सिंह के ताने ने आहात आरोपियों को साजिश की तरफ धकेल दिया और अंत में वही पुरानी रंजिश एक निर्दोष जान की कीमत बन गई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
