मेरठ में नाबालिग छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले मनचले को थाना बहसूमा पुलिस ने किया गिरफ्तार
.png)
मेरठ। थाना बहसूमा पुलिस ने नाबालिग छात्रा का पीछा व छेड़छाड़ करने वाले मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थाना बहसूमा पुलिस द्वारा महिला एवं बाल अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत कार्रवाई करते हुए एक मनचले को गिरफ्तार किया है। 13 अक्टूबर को वादिया द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 15 वर्ष) के स्कूल से आते-जाते समय मनचला द्वारा पीछा किया जाता है तथा छेड़छाड़ की जाती है। मचनले द्वारा वादिया के घर पर आकर गाली-गलौज एवं परिवार को धमकाने जैसी हरकतें भी की जाती हैं।
तहरीर के आधार पर थाना बहसूमा पर मु0अ0सं0 192/2025, धारा 74, 78, 352 BNS व 7/8 POCSO Act बनाम आबाद पुत्र शहजाद निवासी मौ0 सड़कवाला कस्बा व थाना बहसूमा पंजीकृत किया गया। थाना बहसूमा पुलिस ने मचनले को उसक घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।