मेरठ। मेरठ में लोहियानगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीसरी मंजिल पर चल रही एक कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि फैक्ट्री में मौजूद लगभग 15 मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
घनी आबादी में फैक्टरी पर सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, आशियाना कॉलोनी घनी आबादी वाला क्षेत्र है और रिहायशी इलाके के बीच इस तरह की फैक्ट्रियों का संचालन हमेशा एक बड़ा खतरा बना रहता है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।