शामली। शामली साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आवेदक के खाते से गलती से अन्य खाते में ट्रांसफर हुई बड़ी धनराशि को वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक को
2,55,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 08.10.2025 को साइबर क्राइम थाना शामली पर आवेदक
अनिल कुमार पुत्र श्री ऋषिपाल सिंह (निवासी डेरा सिंगापुर, ग्राम पंचायत-काला माजरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली) ने एक प्रार्थना पत्र दिया था।
आवेदक ने शिकायत में बताया था कि वह मोबाइल पर एक एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर रहा था, उसी दौरान गलती से पैसे किसी अन्य बैंक अकाउंट में RTGS हो गए थे, जिसमें कुल 2,55,000/- रुपये की बड़ी धनराशि अन्य खाते में चली गई थी।
पुलिस अधीक्षक शामली एन. पी. सिंह के निर्देशन, नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक शामली के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी थानाभवन/साइबर अपराध के कुशल निर्देशन में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आवेदक के प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्यवाही शुरू की।
साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन गलती से रुपये प्राप्त करने वाले खाताधारक से संपर्क किया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज, दिनांक 17.10.2025 को आवेदक के खाते में ₹2,55,000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी गई।