शामली। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शुक्रवार को नवीन पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड के दौरान निरीक्षण किया। एसपी ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट और ड्रिल की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन की परिवहन शाखा एवं यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की जानकारी ली। परेड में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे। एसपी ने आरटीसी की मैस, बैरक और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और समुचित अभिलेख रखरखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र यादव, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रभा पटेल, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह मौजूद रहे।