शामली। महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना कैराना पुलिस ने एक गंभीर मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह मामला नशीला पदार्थ देकर महिला का गलत तरीके से गर्भपात करने और उसकी गैर इरादतन हत्या से संबंधित है।
ज्ञात हो कि दिनांक 31.07.2025 को दिलशाद पुत्र रौनक (निवासी कच्चा कैम्प पूरेवाल कालोनी, थाना मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा) ने थाना कैराना में एक प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी गर्भवती बहन
शबनम को नशीला पदार्थ देकर गलत तरीके से गर्भपात कराया गया, जिसके कारण शबनम की मृत्यु हो गई। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने घटना में लिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में 16/17.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस ने वांछित अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पुत्र सुभाष, निवासी मौहल्ला डाडौला रोड, कस्बा व थाना बापौली, जनपद पानीपत (हरियाणा)।
गिरफ्तारी के संबंध में थाना कैराना पर अग्रिम वैधानिक (कानूनी) कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना में लिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।