शामली। जिले के हसनपुर लुहारी गांव की बेटी डिम्पी सैनी ने अपने अदम्य साहस, कठिन परिश्रम और लगन से नेशनल चैंपियनशिप मे बड़ा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में 10 से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर मे आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिम्पी ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंडर-18 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
डिम्पी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और बाजे-गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। डिम्पी के कोच दीपक कुमार ने कहा कि डिम्पी ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उसकी मेहनत, अनुशासन और लगन ने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है।
बेटियां किसी से कम नहीं होती
डिम्पी के ताऊ जोगिंदर,सचिन ने गर्व से कहा, हमारी बेटी ने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होती। यह गांव की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है। डिम्पी की मां की आंखों में खुशी के आंसू थे। अब हम चाहते हैं कि वह देश के लिए ओलम्पिक मेडल लाए।
जगह जगह किया गया स्वागत समारोह
डिम्पी सैनी का भुवनेश्वर से आते समय जिले मे जगह जगह स्वागत किया गया थानाभवन मे अर्पण पब्लिक स्कूल के एमडी अर्पण सैनी के द्वारा डिम्पी का फूल मालाओ ढोल नगाड़ो से स्वागत किया गया साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अपने गेस्ट हॉउस पर भव्य स्वागत किया उन्होंने डिम्पी के उज्जवल भविष्य की कामनाये की।
सम्मान समारोह में मिली बड़ी पहचान
डिम्पी का सम्मान एक विशेष समारोह में किया गया। ग्रामीणों ने जगह जगह फूल मालाओ से डिम्पी का स्वागत किया। समारोह मे जिला पंचायत सदस्य नीरज मैनपाल सैनी,कुलदीप सैनी उर्फ़ नीटू, मैनपाल सैनी, संजय सैनी,अंकुश सैनी,संदीप सैनी,सचिन सैनी,मोनू, जोगिंदर, रामपाल सैनी,अक्षय धीमान, राजेश धीमान, लोकेश,सन्नी,डा अमन,कन्हैय्या,अनुज सैनी,विशु शामिल थे। सभी ने डिम्पी के उज्जवल भविष्य की कामना की।