शामली में 450 रुपये गन्ना समर्थन मूल्य सहित 17 मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन


संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाकियू पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी (DM) को सौंपा।
किसानों की मांगें है किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांगें गन्ना समर्थन मूल्य को 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से स्थायी निजात दिलाई जाए। शामली की सभी चीनी मिलों से किसानों का गन्ना बकाया भुगतान समय पर कराया जाए। छोटे किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं। घरों में लगाई जा रही स्मार्ट मीटर प्रणाली को समाप्त किया जाए। किसानों को मुफ्त या सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान भाकियू के पदाधिकारी कपिल खाटीयान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा सरकार किसानों के प्रति लगातार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गन्ना किसान पूरी तरह बर्बादी की कगार पर खड़ा है क्योंकि कृषि से जुड़ी सभी वस्तुएं महंगी हो चुकी हैं। किसानों को अपनी लागत भी पूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान बदहाल हो चुके हैं।
कपिल खाटीयान ने आगे कहा कि आवारा पशु दिन-रात किसानों की फसलों को खराब कर रहे हैं, जिसके चलते किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
भाकियू ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी सभी 17 मांगों को पूरा नहीं किया, तो किसान और बर्दाश्त नहीं करेगा और भारतीय किसान यूनियन मजबूरन सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
