शामली में दहशत: श्मशान भूमि पर कब्जे की शिकायत करना पड़ा महंगा, हिस्ट्रीशीटर ने युवक को दी 'कत्ल' की धमकी



घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा की है। गांव बलवा निवासी हलवाई मनोज कुमार अपने समाज के दर्जनों लोगों के साथ सदर कोतवाली पहुंचे। मनोज ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गांव में हलवाई की दुकान चलाता है। उसने कुछ समय पहले अपने समाज के श्मशान घाट पर अवैध कब्जे की शिकायत तहसील दिवस, थाना दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।
शिकायत वापस न लेने पर मिली धमकी
मनोज कुमार का आरोप है कि उसकी इस शिकायत से नाराज होकर कब्जाधारी व्यक्ति महेंद्र (जो कि एक हिस्ट्रीशीटर और दबंग प्रवृत्ति का है) अपने दो पुत्रों प्रदीप और विकास और एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र (सभी निवासीगण गांव बलवा) के साथ उसकी हलवाई की दुकान पर पहुंचा।
आरोप है कि आते ही इन लोगों ने श्मशान घाट पर कब्जे की शिकायत को लेकर नाराजगी जताई और मनोज के साथ गाली गलौज की। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि उक्त भूमि को ग्राम प्रधान और जिला प्रशासन भी खाली नहीं करवा पाएगा, और "जो भी वहां पर आएगा उसे शमशान घाट में सुला दिया जाएगा।"
पीड़ित ने आरोप लगाया कि चारों आरोपी हथियार लिए हुए थे। धमकी देते हुए उन्होंने कहा, "या तो अपनी सारी शिकायतें वापस ले ले। नहीं तो दुकान बंद करके गांव छोड़कर कहीं और चला जा। अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो तेरा कत्ल जरूर होगा।"
इस धमकी के बाद से ही पीड़ित मनोज कुमार दहशत के साए में जीने पर मजबूर है। उसने अपने समाज के लोगों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।