शामली: धनतेरस व दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार गुलजार, बंपर ऑफर से ग्राहक उत्साहित

शामली। धनतेरस व दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार सजने लगे हैं। बाजारों में कपडा, जूता, साज सज्जा, बर्तन, रेडीमेंट गारमेंट आदि की दुकानें सज गई है। दुकानदारों ने दिवाली पर्व को देखते हुए दुकानों पर अनेकों आकर्षक ऑफर भी निकाले है। दीवाली पर्व पर घरों और प्रतिष्ठानों को सजाया जाता है, जिसके लिए बाजारों में कंडील, रंगबिरंगी झालर आदि से पूरी तरह से गुलजार हो गए है।

करवाचौथ पर्व के बाद धनतेरस व दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे है। 18 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जायेगा। कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस तक बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जाएगा। जिसके लिए बर्तन कारोबारियों से लेकर कपडा, जूता, रेडीमेट गारमेंट, साज सज्जा के कारोबारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। बाजार में सभी तरह के आईटमों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद कारोबारियों को धनतेरस और दीवाली पर बहुत अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं। बर्तन बाजार में पीतल के हीरा पन्ना के बर्तन खूब पसंद किए जा रहे हैं।
महिलाओं के कपडों में मलमल वाली साडी, जर्कन वाली साडी, आकर्षक डिजाईनों के सूट महिलाओं की पसंद बने हुए है। व्यापारी विपिन कुमार, रजत निर्वाल ने बताया कि इस बार हम ग्राहकों के लिए अनकों ऑफर निकाले गए है। कपडों में एक सूट के साथ एक फ्री दिया जा रहा है। इससे अधिक खरीदने पर 70 फीसदी तक की छूट कंपनियों द्वारा निकाली गई है। इलैैक्ट्रोनिक की दुकानों पर अनेकों प्रकार की झालर आई हुई है।
इस बार पिछले वर्ष की सामान की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है, लेकिन इससे धनतेरस व दिवाली की खरीदारी पर असर पड़ता नहीं दिख रहा। दीवाली में घरों में साफ सफाई के साथ साथ सजाने की परंपरा भी है, जिसको लेकर बाजारों में रंगबिरंगी झालर आदि से पूरी तरह से गुलजार हो गए है। इस बार लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह है, जिससे बाजार में अच्छे बूम की उम्मीद है।