रामपुर की पीड़िता ने लगाई फरियाद, पर पुलिस ने नहीं सुनी पुकार, बेटे संग रातें गुजार रही फुटपाथ पर

Rampur News: रामपुर जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खौद में एक महिला की दर्दनाक कहानी ने इंसानियत को झकझोर दिया है। पीड़िता छोटी नाम की महिला को उसके पति शाहिद और सौतेले बच्चों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। 22 दिनों से यह महिला अपने मासूम बेटे के साथ सड़कों पर दिन-रात बिता रही है। लोगों की दया-दृष्टि और भीख में मिले खाने से ही उनका गुजारा चल रहा है।
शादी के बाद से बढ़ती रही प्रताड़ना की पीड़ा

रात में घर से निकाला गया, सड़क ही ठिकाना बनी
छोटी ने बताया कि करीब 22 दिन पहले रात में उसके अपने सौतेले बेटे-बेटियों और पति ने मिलकर मारपीट की और जबरन घर से बाहर निकाल दिया। उस रात से ही वह सड़क पर रहने को मजबूर है। अब उसका मासूम बेटा ही उसका एकमात्र सहारा है। न रहने की जगह है, न सुरक्षा का इंतज़ाम। पीड़िता ने बताया कि कई बार राहगीरों ने दया करके भोजन दिया जिससे वह किसी तरह दिन निकाल पा रही है।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, भटकती रही इंसाफ की तलाश में
दर्द में डूबी छोटी ने अपना मामला अजीम नगर पुलिस में दर्ज कराया था, लेकिन उसकी शिकायत को न सुना गया और न कार्रवाई की गई। महिला ने बताया कि अधिकारियों से गुहार लगाई, पर हर दरवाजे से निराशा हाथ लगी। अब वह खुले आसमान के नीचे अपने बेटे के साथ न्याय की प्रतीक्षा में बैठी है।
स्थानीय लोगों में प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश
इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और महिला को अस्थायी आश्रय देने का प्रयास किया। ग्रामवासी चाहते हैं कि पुलिस तुरंत हस्तक्षेप करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।