उरई। आटा कोतवाली क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा संकट मोचन मंदिर के पास हुआ।
सुबह के समय संतराम (60) और अखिलेश (31) बाइक से इलाज के लिए आटा की ओर जा रहे थे। तभी आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास पुलिस स्टीकर लगी एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बाइक सवार संतराम को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दर्दनाक हादसे में संतराम निवासी बघौरा, कोतवाली उरई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके दामाद अखिलेश निवासी धंतौली, जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में चल रही थी और चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया। उसके बाद यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार को अपने कब्जे में ले लिया। घायल अखिलेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक संतराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों और चालक की तलाश के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।