गाजियाबाद में दीपावली से पहले मिलावटी मिठाइयों पर कार्रवाई, 20 क्विंटल सोहन पापड़ी सीज, खोया विनष्ट

गाजियाबाद। दीपावली के त्योहारों को देखते हुए मिठाई की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गाजियाबाद जिले में सघन अभियान शुरू किया है। जिले को 5 सेक्टरों में बांटकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद एवं बसंत गुप्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 क्विंटल सोहन पापड़ी (अनुमानित कीमत लगभग ₹1,79,000) के स्टॉक को सीज कर दिया। यह स्टॉक राजेश कुमार (निवासी अतरौली, अलीगढ़) द्वारा कैंटर में गाजियाबाद में आपूर्ति के लिए लाया जा रहा था।
विभाग ने पाया कि सोहन पापड़ी के पैकेटों पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं थी और न ही इनग्रेडिएंट्स (सामग्री) घोषित किए गए थे। मिलावट के संदेह पर समस्त स्टॉक को सीज करते हुए दो नमूने संग्रहित किए गए हैं।
61 किलोग्राम खोया किया गया नष्ट
एक अन्य कार्रवाई में, मोनू कुमार द्वारा चौपला मंदिर, डासना गेट, गाजियाबाद को परिवहन किए जा रहे 61 किलोग्राम खोया (मूल्य ₹12,200 मात्र) को विनष्ट कर दिया गया। यह खोया प्रदीप कुमार (निवासी रजापुर, मेरठ) के वाहन संख्या यूपी 15 ईटी 4524 से लाया जा रहा था। विभाग ने खोए को हिंडन श्मशान घाट रोड के निकट नष्ट कर एक नमूना भी संग्रहित किया है।
उपर्युक्त कार्रवाइयों समेत आज कुल 15 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली अभियान में अब तक कुल 74 नमूने संकलित किए जा चुके हैं।