नोएडा। नोएडा के थाना फेस-दो क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती को उसके प्रेमी ने तमंचे से गोली मार दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि याकूबपुर गांव में सोनू उम्र 25 वर्ष नामक युवती रहती थी। उसका कृष्णा नामक युवक से प्रेम संबंध था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तथा कृष्णा ने उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में युवती की मौत हो गई है।
डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्णा मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। याकूबपुर गांव में हुई इस घटना के चलते सनसनी फैल गई है। आसपास के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के बीच बहुप्रतीक्षित यात्रा क्रांति आखिरकार साकार होती दिख रही है। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे का...