नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉक्टर शिवकांत द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में टीका मित्र वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वैन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को टीकाकरण के महत्व, लाभ एवं समय पर टीकाकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करेगी।
इस दौरान सीडीओ ने बताया कि टीका मित्र वैन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि बीमारियों पर वार का सबसे प्रभावी माध्यम टीकाकरण है। अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। वैन पर प्रदर्शित संदेश के अनुसार 5 वर्ष की आयु तक 7 बार टीकाकरण अनिवार्य है और एक भी टीका छूटने पर बच्चों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है।
उन्होंने बताया कि टीका मित्र वैन द्वारा दफ्तेरिया, टेटनस, काली खांसी, पोलियो, टीबी, खसरा, रूबेला, निमोनिया, गलाघोंटू सहित 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए समयबद्ध टीकाकरण का संदेश दिया जाएगा। वैन पर टीकाकरण का आयु अनुसार कैलेंडर भी प्रदर्शित किया गया है, जिससे अभिभावकों को यह जानकारी मिल सके कि किस आयु में कौन सा टीका लगना आवश्यक है। सभी सरकारी नियमित टीकाकरण सत्रों पर निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है तथा टीकाकरण के उपरांत मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड अवश्य प्राप्त करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिरोहा ने बताया कि जनता अपने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का नियमित एवं पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं, जिससे बच्चों को दफ्तेरिया, टेटनस, काली खांसी, पोलियो, टीबी, खसरा सहित अन्य गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि निर्धारित समय पर सभी टीके अवश्य लगवाएं, क्योंकि समय पर किया गया टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक शिवेंद्र श्रीवास्तव एवं शमशाद अहमद ने बताया कि जनपद में च्ब्प् ळंअप एवं यूनिसेफ के सहयोग से संचालित टीका मित्र वैन, ई-रिक्शा एवं स्ट्रीट प्ले कार्यक्रमों का संचालन हाई रिस्क क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां टीकाकरण को लेकर समुदाय में झिझक, भ्रांतियां एवं जागरूकता की कमी पाई जाती है। इन गतिविधियों के माध्यम से आमजन को टीकाकरण के महत्व, उसके लाभ तथा समय पर टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में सरल, प्रभावी और जनसुलभ तरीके से जागरूक किया जाएगा, जिससे जनपद में नियमित टीकाकरण कवरेज को सुदृढ़ किया जा सके और सभी पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके।