रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन करने वाला गिरफ्तार, महिला आयोग ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में प्रस्तावित न्यूड पार्टी को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस ने आयोजनकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
पोस्टर्स सामने आने के बाद आमजन और विभिन्न संगठनों ने गंभीर आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, एस एस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र से गहन पूछताछ की जा रही है। इन सभी पर एक अज्ञात आयोजन समूह से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस इनकी भूमिकाओं की विस्तृत जांच कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि"जब सरकार जैसी संस्था ढह जाती है, तो न्यूड पार्टियां शुरू हो जाती हैं। असामाजिक तत्वों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है।" वहीं, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए रायपुर एसपी से 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने साइबर सेल और आयोजकों व प्रायोजकों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही रोज़ाना इस पर प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है।