हरिद्वार बस स्टैंड पर फायरिंग: हरियाणा पुलिस के दरोगा को बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर

हरिद्वार । शनिवार देर शाम हरिद्वार बस स्टैंड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बदमाश ने सरेराह हरियाणा पुलिस के दरोगा पर फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग कर दी। गोली लगने से दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
शाम करीब 7 बजे के आसपास, जैसे ही बदमाश की लोकेशन कन्फर्म हुई, दरोगा सुरेंद्र प्रकाश ने उसे स्पॉट कर पीछा करना शुरू किया। तभी बदमाश ने भागते हुए पिस्टल निकाली और दरोगा पर गोली चला दी। गोली दरोगा के पेट और हाथ में लगी। गोली लगते ही सुरेंद्र प्रकाश वहीं गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कोतवाली नगर की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल दरोगा को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
वहीं पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है और बदमाश की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाश ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।
इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि सरेआम एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी गई। फिलहाल मामले की जांच एसपी सिटी के निर्देशन में तेज़ी से की जा रही है।