मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, लाखों प्रकरण निपटाए गए

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश रविकांत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत सुलह-समझौते के माध्यम से त्वरित न्याय प्रदान करती है, जिससे समय की बचत होती है और सामाजिक सौहार्द बना रहता है। उन्होंने बैंकों को ऋण मामलों में अधिकतम छूट देने के निर्देश भी दिए।
नोडल अधिकारी कनिष्क कुमार ने लोक अदालत को वंचित वर्ग के लिए वरदान बताया। सचिव सीताराम ने बताया कि इस दौरान कुल 3,38,589 प्रकरण निपटाए गए। मोटर दुर्घटना दावों में 142 वाद निपटाए गए और 12.35 करोड़ का प्रतिकर दिया गया। फौजदारी मामलों से 17.67 लाख का अर्थदंड वसूला गया जबकि दीवानी मामलों से 1.71 करोड़ का अनुतोष वसूला गया। राजस्व मामलों से 1.53 करोड़ की वसूली हुई।
बैंकों ने 696 ऋण मामलों में 89.42 करोड़ का सेटलमेंट किया। जिला बार अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह, सिविल बार अध्यक्ष सुनील मित्तल, SBI के DGM राजकुमार सिंह समेत कई अधिकारी और वादकारी उपस्थित रहे।