नोएडा। नौरात्र, दशहरा और दीपावली का त्यौहार आते ही कुछ दुकानदार मिलावटी खाद्य वस्तुओं को बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के प्रयास में जुट गए हैं । ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अभियान चलाकर दादरी स्थित दो दुकानों से पनीर के 2 नमूने संग्रहित किए हैं। 4 मीट शॉप बिना लाइसेंस संचालित होते पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उनको बंद कराते हुए सुसंगत धाराओं में वाद पंजीकृत कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सप्लाई के लिए जा रहा 1150 किलो नकली पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने नमूने को लैब जांच के लिए भेजकर नष्ट कराया है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को आगामी त्योहारों को देखते डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों विशाल गुप्ता व एसके पाण्डेय के संयुक्त दल ने ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित पनीर की दुकानों पर छापामारी कर संजू पनीर भंडार पर संजय भाटिया से व न्यू गढ़वाल पनीर भंडार पर यूनुस मेवाती से एक-एक पनीर के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही की दुकानदार दुकाने बंद कर मौके से भाग गए।
उन्होंने बताया कि इसी टीम द्वारा नई आबादी दादरी स्थित मीट की दुकानों का पुलिस बल थाना-दादरी व नगरपालिका परिषद दादरी के कार्यवाहक कर प्रभारी जाकिर हुसैन के साथ निरीक्षण किया गया। चार मीट की दुकानों इदरीस कुरैशी, फुरकान कुरैशी, जुनेद कुरैशी, तथा जावेद कुरैशी द्वारा लाइसेंस न दिखाने पर उनकी दुकानों को बंद कराने के साथ उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में वाद दायर करने की प्रक्रिया जा की गई। शेष 7 मीट कारोबारियों को मीट की दुकान के मानकों के विपरीत पाए जाने के कारण नोटिस जारी किए।
इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सप्लाई के लिए जा रहा 1150 किलो नकली पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने पकड़ने के बाद उसके नमूने को लैब जांच के लिए भेज कर पनीर किया गया नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ले जाए जा रहा था।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार पनीर की सप्लाई करने वाले की पहचान लोकेश सिंह निवासी जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। वह अपनी डेयरी से दिल्ली-एनसीआर में पनीर के सप्लाई करता है, पुलिस ने नकली पनीर ले जा रहे वाहन को भी जब्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।