मुजफ्फरनगर में निकली 1008 श्री अनंतनाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, चौड़ी गली नई मंडी में शनिवार को 1008 श्री अनंतनाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ निकाली गई। रथ यात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची, जहां भगवान का जलाभिषेक और गंधोदक वितरण किया गया।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट एवं मंत्री अशोक जैन ने बताया कि इस वर्ष भी पूर्ववत् शोभायात्रा का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य 108 भारत भूषण जी महाराज का सानिध्य जैन समाज को मिला। आचार्य जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा, “जीवन केवल धन संचय के लिए नहीं, बल्कि सेवा, दान और मानवता के लिए है। जितनी आवश्यकता हो उतना ही संचय करें और शेष समाज व राष्ट्र की सेवा में लगाएं।”
शोभायात्रा में रथ पर विराजमान होने का सौभाग्य श्रीमती अरुणा जैन एवं उनके परिवार को प्राप्त हुआ। प्रभु रथ के सारथी शीतल जैन (सीए) परिवार रहे। चार इंद्र एवं खजांची कुबेर इंद्र की भूमिका में अशोक जैन सर्राफ, अमित कुमार जैन एडवोकेट, सिद्धांत जैन, अरविंद जैन (कवाल वाले), शरद जैन (शाहपुर वाले) आदि शामिल रहे।
निग्रन्थ जैन पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें समाजबंधुओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम में अभय जैन (कव्वाल वाले) द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र कुमार जैन (गुलशन केमिकल्स प्रा. लि.) थे। विशेष अतिथियों में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, सभासद श्रीमती सीमा जैन समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
पूरे नगर में शोभायात्रा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला तथा “अनंतनाथ भगवान की जय” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा।