मुजफ्फरनगर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 जुआरी गिरफ्तार, नगदी व वाहन बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 शातिर जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹42,330 नगद, 104 ताश के पत्ते, 11 मोबाइल फोन, 2 स्कूटी, 3 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई 13 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह व थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चौधरी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश उर्फ सिकन्दर के मोहल्ला कस्सावान स्थित बीज गोदाम में कुछ लोग ताश पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन पुत्र खलील – इस्लामाबाद, शाहपुर- राकेश उर्फ सिकंदर पुत्र इन्द्रपाल – गढ़ीबहादुरपुर-जगत सिंह पुत्र मांगेराम – सोरम-इन्तजार पुत्र शेरदीन – पलड़ा-मोहसिन पुत्र मोबीन – कस्सावान-रफीक उर्फ बाल्ला पुत्र रजाक – कस्सावान-फिरोज पुत्र इशरार – कस्सावान-सलीम पुत्र इकबाल – कस्सावान-तहसीम पुत्र अब्दुल मालिक – ठठेरान-नजाकत पुत्र भूरा – कस्सावान के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने ₹42,330/- रुपये नगद,104 ताश के पत्ते,01 सफेद गमछा (फड़),11 मोबाइल फोन,02 बुलेट मोटरसाइकिल – UP12BN9695, UP12AD0545,02 स्कूटी – UP12BE5220, UP12BS4364,01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल – UP12BH9659 बरामद किए है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शाहपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जुआ गतिविधियों पर लगाम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।