वाराणसी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, बोले– भारत को हिंदू राष्ट्र बनना ही चाहिए!

वाराणसी। वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है… बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज वाराणसी पहुंचे, उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फिर बिहार के लिए रवाना हो गए।
काशी दर्शन के बाद, मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बेहद बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि भारत की भलाई और विश्व शांति के लिए सनातन ही एकमात्र सहारा है।
उन्होंने घोषणा की कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर एक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उन लोगों को संदेश देगी कि सनातन संस्कृति दुनिया को जोड़ने का काम कर सकती है।
इस दौरान शास्त्री ने पड़ोसी मुल्कों का जिक्र करते हुए कहा कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात भारत में पैदा न हों, इसके लिए हिंदू राष्ट्र जरूरी है। उनका कहना था कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बना तो देश को वही परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो आज नेपाल और बांग्लादेश झेल रहे हैं।
शास्त्री के इस बयान के बाद राजनैतिक और धार्मिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उनके समर्थक इसको सनातन धर्म की सुरक्षा की आवश्यकता बता रहे हैं, जबकि विरोधियों ने इसे कट्टरता को बढ़ावा कहकर आलोचना शुरू कर दी है।