अजय मिश्र टेनी का अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर हमला, बोले- "खाद नहीं, बाढ़ है और मंत्री कह रहे सब ठीक है"
.jpeg)
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी से इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्रियों पर तंज कसा है।
दरअसल, जल शक्ति मंत्री और कृषि मंत्री के हालिया बयानों पर अजय मिश्र टेनी ने खुलकर नाराज़गी जताई है। टेनी ने कहा कि “हमारे मंत्री कह रहे हैं कि खाद बहुत है, जबकि किसान आज भी खाद के लिए परेशान हैं।” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि “दूसरे मंत्री दावा कर रहे हैं कि जिले में बाढ़ नहीं है, जबकि सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हो चुके हैं।”
अजय मिश्र टेनी ने दौरे पर आए एक मंत्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि जिले में बाढ़ का पानी चारों ओर फैला हुआ है, लेकिन मंत्री जी को बाढ़ दिखाई ही नहीं दी।
उनके इन तीखे बयानों से सरकार के कामकाज पर सीधा सवाल खड़ा होता है और सच्चाई और दावों के बीच का फर्क भी साफ तौर पर सामने आता है।
अजय मिश्र टेनी का ये बयान न सिर्फ सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है, बल्कि इस पर राजनीतिक बहस भी तेज होने की पूरी संभावना है।