मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर गेल गैस पाइप लाइन में रिसाव से मचा हड़कंप, पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा

मेरठ। तेजगढ़ी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेल कंपनी की गैस पाइप लाइन में रिसाव हो गया। नगर निगम की जेसीबी से सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक को तत्काल रोककर क्षेत्र को सील कर दिया गया और रूट डायवर्ट कर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय दुकानदारों और ऑटो चालकों ने गैस की तेज गंध महसूस की और तुरंत ही भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
गैस रिसाव पर कैसे पाया गया काबू?
पुलिस ने तत्काल गेल कंपनी को सूचना दी। दमकल विभाग ने रिसाव वाले स्थान पर विशेष केमिकल डालकर आग लगने की आशंका को टाला। गेल कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।