मुजफ्फरनगर में यति नरसिंहानंद ने कहा- नेपाल का हिंदू जाग चुका है, भारत हिन्दू राष्ट्र बने

मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने नेपाल में हिंदू भावनाओं को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल का हिंदू जाग चुका है और उसे फिर से हिंदू राष्ट्र बनना होगा। साथ ही, उन्होंने भारत को भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की। यति नरसिंहानंद ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि एक बेटा पैदा करने वाली हिंदू महिला, जो अपने बेटे का भाई पैदा नहीं करती, वह नागिन के समान है।
यति नरसिंहानंद ने बताया कि श्री श्यामा श्याम मंदिर में मां बगलामुखी और महादेव का महायज्ञ किया गया, जिसकी पूर्णाहुति हुई। उन्होंने कहा, “हमने मां और महादेव से प्रार्थना की कि वे हमें सद्बुद्धि, भक्ति और सनातन धर्म की रक्षा करने की शक्ति दें। हमारी बेटियों, बेटों, परिवारों और वंश की रक्षा हो। मानवता और सनातन धर्म के दुश्मनों का समूल विनाश हो।”
उन्होंने मांग की कि सनातनी हिंदुओं का एक वैदिक राष्ट्र हो, जहां “एक भी मस्जिद, मदरसा या मुसलमान न हो।” उन्होंने कहा कि यह उनकी एकमात्र कामना है।
यति नरसिंहानंद ने नेपाल के हालात पर कहा, “नेपाल में हिंदू राष्ट्र खत्म होने के बाद विनाश की स्थिति बन गई थी। नेपाल को बचाने के लिए उसे फिर से हिंदू राष्ट्र बनना होगा। भारत को भी हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। नेताओं ने विदेशी शक्तियों से पैसे लेकर हिंदू भावनाओं को कुचला है, जिसके कारण नेपाल में विद्रोह हुआ और हिंदू जाग चुका है।”
उन्होंने हिंदू महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज जब लोग हमारा कत्ल करने और हमारी औरतों को लव जिहाद या जादू-टोने से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में यदि कोई हिंदू महिला केवल एक बेटा पैदा करती है और उसका भाई पैदा नहीं करती, तो वह अपने बेटे के लिए नागिन समान है। इसमें पुरुष भी बराबर के दोषी हैं।”