मुजफ्फरनगरः बुढ़ाना में 9 लाख की धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, ब्रांच मैनेजर भी शामिल

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के लोनधारकों से धोखाधड़ी कर नौ लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कंपनी का शाखा प्रबंधक भी शामिल है, जो पहले खुद ही मामले का वादी था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जब तथ्यों की गहराई से जांच की तो खुद वादी सतेन्द्र कुमार की भी संलिप्तता उजागर हुई। इसके बाद तीनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा संख्या 256/2025 धारा 316(5) बीएनएस थाना बुढ़ाना पर पंजीकृत है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार निवासी ग्राम जंधेड़ी, थाना ननौता, सहारनपुर, यश मलिक निवासी ग्राम किशनपुर बिराल, थाना रमाला, बागपत और निखिल कुमार निवासी ग्राम तिस्सा, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, हेड कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल अशफाक और अमित कुमार शामिल रहे।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य संबंधित तथ्यों की जांच की जा रही है।