मुजफ्फरनगरः वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की मौत पर सपा ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता

मुजफ्फरनगर। माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक द्वारा इस दुखद घटना की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी गई, जिसके बाद अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
विधायक पंकज मलिक ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और समाजवादी पार्टी हमेशा दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के एक और मृतक श्रद्धालु के परिजनों से शीघ्र ही मिलकर सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नौशाद अली, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सुखपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, शमशेर मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी ने यह पहल करके एक बार फिर साबित किया कि पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं, जनसेवा और संवेदनशीलता में भी अग्रणी है।