मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री में करंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, मुआवजे की मांग

मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के गांव जय भगवानपुर निवासी वेल्डिंग मिस्त्री दीपांशु (24) की एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह वेल्डिंग कार्य कर रहा था। करंट लगते ही दीपांशु अचेत होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मजदूर और ठेकेदार का बेटा उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ठेकेदार का बेटा शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। परिजनों को इस हादसे की सूचना फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई, बल्कि उन्हें अस्पताल से खबर मिली।
मृतक के छोटे भाई आदित्य कुमार ने बताया कि दीपांशु पिछले पांच महीनों से बढ़ेडी गांव की एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक या ठेकेदार की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने मांग की है कि दीपांशु के दो छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकार और फैक्ट्री प्रबंधन आर्थिक सहायता प्रदान करे।
परिवार ने प्रशासन से मृतक को न्याय दिलाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि वे कानून और संवैधानिक तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।
मृतक के चाचा दीपक ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में सेफ्टी मैनेजमेंट नाम मात्र का है। यदि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता तो दीपांशु की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।