मुज़फ्फरनगर में पुत्रवधु पर 19.50 लाख रुपये उड़ाने का आरोप, ससुर ने दी तहरीर, तीनों पर मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar)। शहर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी 19.50 लाख रुपये की रकम चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुत्रवधु ने रकम अपनी मां और भाई के सहारे ठिकाने लगाई। विरोध करने पर उसे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी दी गई।
आरोप है कि 13 दिसम्बर 2024 को इफरा ने घर की अलमारी के लॉकर से 19.50 लाख रुपये निकाल लिए और अपनी मां हसरत व भाई हिम्माद के साथ मिलकर रकम बैग में भरकर बाइक से ले गई। इस दौरान उनकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। कई लोगों ने उन्हें हड़बड़ी में जाते हुए देखा।
शाहनवाज ने बताया कि रकम में से 5.50 लाख रुपये उसके पिता के थे, जबकि 14 लाख रुपये उसने जीपीएफ से निकालकर मकान निर्माण के लिए रखे थे। 20 दिसम्बर को जब उसने रकम निकालने के लिए लॉकर खोला तो चोरी का पता चला।
शिकायत करने पर पुत्रवधु और उसके परिजनों ने धमकी दी कि ज्यादा बोलोगे तो रेप केस लिखवाकर जेल भेज देंगे। इस पर शाहनवाज ने 16 जनवरी 2025 को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जांच के बाद आदेश पर पुलिस ने इफरा, उसकी मां हसरत और भाई हिम्माद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !