गाज़ियाबाद की गोल्फ लिंक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर बवाल, गार्ड की बेरहमी से पिटाई

गाज़ियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र की गोल्फ लिंक सोसाइटी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कार पार्किंग को लेकर सोसाइटी निवासी और मेंटेनेंस स्टाफ के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के दौरान सोसाइटी के तीन निवासियों—पवन, साहिल और सागर—पर सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने का आरोप है। मुज़फ्फरनगर में […]
गाज़ियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र की गोल्फ लिंक सोसाइटी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कार पार्किंग को लेकर सोसाइटी निवासी और मेंटेनेंस स्टाफ के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के दौरान सोसाइटी के तीन निवासियों—पवन, साहिल और सागर—पर सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने का आरोप है।
गार्ड सूर्य प्रकाश पर अचानक हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि हमले में उसका कान का पर्दा फट गया है और फिलहाल वह घर पर ही इलाजरत है।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
रात करीब 11 बजे सोसाइटी गेट पर मामूली कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। आरोप है कि आरोपी गार्ड को घसीटते हुए मेंटेनेंस रूम तक ले गए और वहां बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसकी फुटेज अब सामने आ चुकी है।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
पीड़ित गार्ड ने कविनगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, सोसाइटी के अन्य निवासियों ने पुलिस से सख्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और इससे पहले भी सिक्योरिटी स्टाफ से मारपीट कर चुके हैं।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
गोल्फ लिंक सोसाइटी में 1605 फ्लैट और 9000 से अधिक निवासी रहते हैं, जिससे यह घटना और भी गंभीर बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी हिंसक घटनाएं सोसाइटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, और उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने व कठोर कार्रवाई की मांग की है।
अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !