संभल में रासलीला का भव्य मंचन! कंस वध होते ही गूंजे श्रीकृष्ण के उद्घोष, पुष्प वर्षा से झूमे दर्शक- Sambhal News

Sambhal News: संभल में गणेश चौथ मेले के अवसर पर आयोजित रासलीला में शनिवार रात श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखा। गणेश मंदिर के सामने स्थित गजानन हॉल में मथुरा से आए कलाकारों ने कंस वध तक का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही कंस का वध हुआ, पूरा हॉल "जय श्रीकृष्ण" के उद्घोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने कलाकारों पर पुष्प वर्षा की।
षड्यंत्र रचता कंस - कथा का प्रारंभ
दंगल का आयोजन और पहलवानों से मुकाबला
अगले दृश्य में मथुरा पहुंचने पर कंस द्वारा आयोजित विशाल दंगल का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसमें दूर-दराज से आए बलशाली पहलवानों ने हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण और बलराम ने एक-एक कर कंस के सभी पहलवानों को परास्त कर दिया। इस मंचन में कलाकारों के अभिनय और दंगल के दृश्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अंतिम दृश्य - कंस का वध और जयकारे
रासलीला के चरम दृश्य में दिखाया गया कि कैसे कृष्ण और बलराम मिलकर कंस को उसके सिंहासन से नीचे खींच लाते हैं और फिर श्रीकृष्ण उसका वध कर देते हैं। इस दृश्य के साथ ही दर्शक भक्ति भाव में झूम उठे और चारों ओर "हरि बोल, जय श्रीकृष्ण" के जयकारे गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलाकारों का सम्मान किया।