ग्रेटर नोएडा में मोबाइल झपटमार पकड़ा गया, ग्रामीणों ने की पिटाई, 15 मोबाइल फोन बरामद

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं। मोबाइल झपटमारी की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने मोबाइल झपटमार को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फुरकान की जेब से एक-एक कर 15 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हुए, जिन्हें उसने अलग-अलग लोगों से लूटा था। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर थाना सूरजपुर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि फुरकान के कब्जे से उसका खुद का एक मोबाइल और लूटे गए 15 अन्य मोबाइल यानी कुल 16 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में एक विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना पुलिस के गश्त और अपराध नियंत्रण के दावों पर सवाल खड़े करती है, जबकि लगातार एनकाउंटर और कार्रवाई के बावजूद बदमाशों का खौफ खत्म नहीं हो रहा।