गाजियाबाद। जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला स्थित जीडीए कॉलोनी में बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक घर की प्रथम तल की छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत का मलबा नीचे गिरा, जहां ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद नहीं था, लेकिन प्रथम तल पर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला घायलों में जाहिद, उनकी पत्नी, सास और दो बच्चे शामिल हैं। जाहिद मशीन रिपेयर का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ इसी मकान में रह रहे थे।
मुजफ्फरनगर में भाकियू अराजनैतिक की पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष ने राकेश टिकैत को कहा ‘बीजेपी का चाचा जान’, संगठन का हुआ विस्तार
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।