दहेज की आग में झुलसी वर्दी: महिला दरोगा बोलीं –दहेज के कारण पति से जान का खतरा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला दरोगा ने अपने ही ससुराल वालों पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्दी पहनने के बावजूद उन्हें रोजाना डर के साए में जीना पड़ रहा है। झांसी में तैनात यह महिला अधिकारी गाजियाबाद की रहने वाली हैं, और फिलहाल मोदीनगर थाने में उनके पति व ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़िता ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर निकलती हैं, तो उनका पति वीडियो कॉल पर उनकी मौजूदगी और स्थिति की पुष्टि करने को कहता है। इससे उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। महिला दरोगा की शादी वर्ष 2020 में हुई थी, और 2023 में उनका चयन पुलिस विभाग में हुआ। उन्हें उम्मीद थी कि वर्दी पहनने के बाद हालात बदलेंगे, लेकिन हालात और बदतर हो गए।
"मुझे लगा था कि दरोगा बनने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन उसके बाद भी दहेज के लिए मुझे टॉर्चर किया जाता है।"
— महिला दरोगा
"पति ने दी जान से मारने की धमकी"
महिला दरोगा का कहना है कि उन्हें अपने पति से जान का खतरा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति ने साफ तौर पर धमकी दी है –“मैंने पहले भी एक युवक को मारा था, 307 लगी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। तुम्हें भी कुछ नहीं होने दूंगा।” इस डर के चलते अब वह लगातार पुलिस सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
पुलिस ने की FIR, जांच जारी
मोदीनगर थाना पुलिस ने इस मामले में दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एफआईआर में पति समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार: “शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
सवालों के घेरे में कानून के रखवालों की सुरक्षा
यह मामला यूपी पुलिस व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जब खुद एक दरोगा महिला को घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा सकता है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा कितनी कमजोर होगी? यह भी चिंता का विषय है कि वर्दीधारी होने के बावजूद उन्हें थानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।