मुजफ्फरनगर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली में एक दर्दनाक हादसे में बिजली पोल पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र बारू के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक एसडीओ और जेई पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दी जाएगी, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी धरने में शामिल हुए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता विकास शर्मा ने प्रशासन से मृतक जितेंद्र के परिवार को आर्थिक मुआवजा, बच्चों की शिक्षा का खर्च और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक गरीब परिवार का सहारा छीन लिया है और ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में रोष है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।