शामली। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना आदर्श मंडी व कोतवाली शामली पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए गए थे।
दिनांक 07 और 08 सितंबर 2025 की रात हुई इस कार्रवाई में आदर्श मंडी और कोतवाली शामली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सतेन्द्र पुत्र कर्ण सिंह निवासी ग्राम बधैव, फारुख उर्फ तोरी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम ईस्सोपुर खुरगान और रोहित पुत्र प्रवीन जैन निवासी शिवाजी पार्क शामली शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं के तहत थाना आदर्श मंडी और कोतवाली शामली में अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।