शामली। थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के चौकी गढ़ी अब्दुल्ला खां में शनिवार देर शाम गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्कर इरफान उर्फ हीरो पुत्र अशफाक निवासी ग्राम बुन्टा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सीएचसी ऊन में उपचार के लिए भर्ती कराया।
पुलिस अधीक्षक एनप. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे गौकशी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कुछ गौ-तस्कर एक गौवंश का वध करने के लिए आम के बाग में पहुंचे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में इरफान घायल होकर दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी हिस्ट्रीशीटर हसरत पुत्र शौकत फरार हो गया।
गिरफ्तार इरफान के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, पशु कटान के उपकरण दो छुरी, एक कुल्हाड़ी, दो रस्सी और एक जीवित गौवंश बरामद किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।